राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर भाजपाइयों ने किया उपवास विरोध... - धौलपुर न्यूज

धौलपुर के गांधी पार्क में भाजपाइयों ने उपवास रखकर कांग्रेस सरकार एक वर्ष पूरे होने पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेता अकील अहमद का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से राजनीति की है. पूर्व की भाजपा सरकार की आम जन के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को रोक दिया है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
धौलपुर न्यूज, dholpur news

By

Published : Dec 16, 2019, 7:19 PM IST

धौलपुर. शहर के गांधी पार्क में भाजपाइयों ने उपवास रखकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के शासन काल का जमकर विरोध जताया है. कार्यक्रम में भाजपा के संघठन पदाधिकारी एवं नेता मौजूद रहे.

भाजपा के नेता अकील अहमद ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के एक वर्ष के शासन काल में उन्होंने कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई. पिछले एक वर्ष के शासन में कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से राजनीति की है. पूर्व की भाजपा सरकार की आम जन के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को रोक दिया है, जिससे आमजन के साथ धोखा किया जा रहा है.

भाजपाइयों ने उपवास रखकर कांग्रेस की नीतियों का जमकर किया विरोध

पढ़ेंः24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गईं अभिनेत्री पायल रोहतगी, नई जमानत अर्जी पर फैसला आना बाकी

भाजपा की वसुंधरा सरकार ने भामाशाह कार्ड बनाये थे, जिनसे महिलाओं को भारी लाभ हुआ था. लेकिन, कांग्रेस ने संकीर्ण राजनीति का परिचय देते हुए भामाशाह कार्ड को बंद करा दिया, जिससे आमजन भारी परेशान हैं.

उसके अलावा देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से संचालित अटल सेवा केंद्रों के नाम बदलकर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र रख दिए. यह कांग्रेस की संकीर्ण विचारधारा का परिचय देता है, जिसका भाजपा पुरजोर विरोध करती है. भाजपा के दिन भर चले उपवास विरोध में बड़ी तादाद में भाजपाई शामिल हुए. उपवास विरोध में भाजपाइयों ने प्रदेश की कांग्रेस की नीतियों का जमकर विरोध किया, भाजपा के नेताओं ने उपवास कार्यक्रम में भरता माता जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details