धौलपुर.शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को निःशुल्क सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए. इस कार्यक्रम का शुभारंभ धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरएस गर्ग के आतिथ्य में किया गया.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक शोभरानी कुशवाह ने कहा कि, महामारी से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजर और मास्क वितरण कार्यक्रम बहुत अधिक उपयोगी साबित होगा. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को सम्बोधित करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.आरएस गर्ग ने कहा कि, इस महामारी में थोड़ी सी लापरवाही आपके परिवार, समाज और देश के लिए घातक साबित होगी. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. बार-बार साबुन से हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.