धौलपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 68वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केक काटकर खुशी मनाई. इस दौरान जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. साथ ही राज निवास पैलेस में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई.
इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी ने कहा कि पूर्व सीएम के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक केक काट कर सेलिब्रेट किया. इसके बाद राज निवास पैलेस में संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक का भी आयोजन किया गया. बैठक में संगठन विस्तार और कांग्रेस पार्टी की जनविरोधी नीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई.