भाजपा ने लगाए निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप धौलपुर.जिले के बाड़ी उपखंड में भाजपा नेता प्रशांत परमार, विष्णु सिंघल और जिलाध्यक्ष श्रवण वर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने बाड़ी कस्बे की कुशवाह धर्मशाला से एसडीएम ऑफिस तक जूलूस निकाल कर गहलोत सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उन्होंने निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण वर्मा ने बताया कि जिले के बाड़ी उपखण्ड में पीडबल्यूडी और पीएचईडी विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं. उपखंड में चल रहे निर्माण कार्यों में अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से घोर अनियमितता और भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है. जिसके कारण जनता के हित के लिये किये जाने वाले कार्यों में हो रहे निर्माण में सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है.
पढ़ेंःबाड़ी के पूर्व बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी पर लगाए आरोप, विधायक मलिंगा पर भी साधा निशाना
उन्होंने बताया कि बाड़ी उपखण्ड में जो रिंग रोड़ बनाई जा रही है, उसमें खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सड़क के ठेके की शर्त के अनुसार सड़क पर डाले जाने वाली मिट्टी 1 से 5 किलोमीटर की दूरी से लेकर डाले जाने की शर्तों पर ठेका आवंटित किया है. लेकिन सड़क के दोनों तरफ 10 से 25 फुट के गड्डे खोदकर मिट्टी उठाकर सड़क पर डाली जा रही है. जिलाध्यक्ष वर्मा ने बताया कि गत 7 अप्रैल को 14 वर्षीय रघुराज बघेल अपने पिता को खाना देने जा रहा था. रिंग रोड़ के पास बनाए गए गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई. खेतों के बीच खोदी गई सड़क के दोनों और जो गड्डे किये गये हैं, उनको मिट्टी से भरवाया जावे जिससे जनता के जीवन और पशुओं की जान की सुरक्षा हो सके.
पढ़ेंःअनशन से पहले कांग्रेस प्रभारी रंधावा की पायलट से नहीं होगी बात, बोले- भ्रष्टाचार का मुद्दा सही, तरीका गलत
बाड़ी शहर में पीएचईडी द्वारा पानी की पाइपलाइन बदलने का काम किया जा रहा है. उसमें ठेके की शर्तों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्डे कर दिये गये हैं. दिनभर धूल मिट्टी उड़ती रहती है. जिससे जनता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. जिलाध्यक्ष वर्मा ने राज्यपाल से निर्माण कार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करा कर दोषी ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जावे.