राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: राजखेड़ा में भाजपाइयों ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - CM Ashok Gehlot

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में बुधवार को भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, Dhaulpur news, rajasthan news
भाजपाइयों ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 10, 2021, 5:44 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा कस्बे में बुधवार को भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इसी के तहत उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपाइयों ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

वहीं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नागवेन्द्र सिंह ने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से किए अधिकतर वादे जैसे किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता, बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण वादे किए थे. जिनमें से अधिकतर वादे सिर्फ कोरा आश्वासन ही बनकर रह गए हैं.

भाजपाइयों ने सरकार पर गलत आर्थिक नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है. साथ ही सरकार की ओर से ना तो समय पर बाजरे की सरकारी खरीद की जा रही है और ना ही किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली और पानी मुहैया कराया जा रहा है.

पढ़ें:सदन में बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा और अशोक लाहोटी ने उठाए यह मुद्दे

भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बाद सभी भाजपाइयों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम राजाखेड़ा कार्यवाहक तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद सरकार की ओर से सत्ता में आने से पहले किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details