धौलपुर.जिले में बुधवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारी और पार्टी के नेताओं ने लामबंद होकर कांग्रेस सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली दरों के विरोध में प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. भाजपाइयों ने बिजली दरों में कमी लाने की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से भाजपा पार्टी के नेता और संगठन पदाधिकारियों ने बताया, कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली दरों को बढ़ाकर आमजन के साथ धोखा किया गया है. उन्होंने अपने घोषणापत्र में वायदा किया था, कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी. राजस्थान में कुल 1 करोड़ 20 लाख परिवार बिजली का उपयोग करते हैं. इनमें से 68 फीसदी परिवार, किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
पढ़ेंःबड़ा हादसा टलाः सोडाला एलिवेटेड रोड पर ट्रैक से एलाइनमेंट लॉन्चर खिसका
पदाधिकारियों ने बताया, कि गांव-ढाणी में दो या तीन कमरों के मकान में रहने वाले गरीब किसान की विद्युत खपत 150 से 200 यूनिट प्रतिमाह हो जाती है. अब गरीब किसान को 40 पैसे की जगह पर 7 रुपये 35 पैसे फिक्स चार्ज 220 की जगह 2 सौ 75 रुपये प्रति माह का भुगतान देना होगा.
भाजपा नेता ने कहा, कि कांग्रेस सरकार ने किसान मजदूर और आमजन के साथ वादाखिलाफी की है. राजस्थान में इलेक्ट्रिसिटी एक्ट साल 2004 से प्रभावशील है. यह एक्ट कहता है, कि बिजली उपभोक्ताओं पर किसी भी प्रकार की दरें बिना अनुमति के नहीं बढ़ाई जा सकती है.
पढ़ेंःयात्रीगण कृपया ध्यान दें! Non interlocking ब्लॉक की वजह से 27 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द