राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के बाड़ी में भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल - धौलपुर में बीजेपी का प्रदर्शन

धौलपुर के बाड़ी उपखंड मुख्यालय पर सैकड़ों की तादात में बाड़ी, कंचनपुर और बिजौंली मंडल के साथ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में आज सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान बाड़ी शहर के बाजार में विशाल रैली निकाल कर जुलूस निकाला.

dholpur news,  rajasthan news
धौलपुर के बाड़ी में भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

By

Published : Mar 15, 2021, 10:14 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड मुख्यालय पर सैकड़ों की तादात में बाड़ी, कंचनपुर और बिजौंली मंडल के साथ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में आज सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान बाड़ी शहर के बाजार में विशाल रैली निकाल कर जुलूस निकाला और उपखंड मुख्यालय पर विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा और प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई.

पढ़ें:अजमेर: देह शोषण के आरोप में 1 आरोपी गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी

जिस पर बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर भाजपाइयों ने प्रमुख मांगों को रखा है. और इसके साथ ही प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को आमजन की विरोधी बताते हुए भाजपाइयों ने तीखे प्रहार किए हैं. उसके बाद सैकड़ों की तादात में भाजपा पार्टी के संगठन पदाधिकारी और युवा नेताओं ने विशाल रैली का आयोजन किया. रैली का शुभारंभ अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर सीताराम बाजार, लुहार बाजार, सर्राफा बाजार, सदर बाजार, घंटाघर, गांधी पार्क, किला गेट होते हुए उप जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची.

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश बागथरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आमजन की पार्टी है. जनता के सुख-दुख में सहभागिता दिखाने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में राजस्थान की जनता परेशानियां झेल रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों को खुश करने के साथ मनाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस सरकार को जनता के दुख दर्द का कोई ध्यान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details