धौलपुर. जिले के भाजपा कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कांग्रेस के 1 वर्ष का शासनकाल पूरा होने पर विरोध जताकर कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन में राज्यपाल से कांग्रेस सरकार को नकारा बताकर बर्खास्त करने की मांग की है.
वहीं कलेक्टर को राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियां पूरे प्रदेश की जनता को परेशान कर रही हैं. राजस्थान प्रदेश की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. राज्य में रेप की घटनाएं होना आम बात हो गई है. चोरी लूटमार और हत्याएं लगातार बढ़ रही हैं. राज्य का किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है. चुनाव से पूर्व कांग्रेस सरकार ने किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था. लेकिन सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है.