राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्य में कांग्रेस के 1 वर्ष का शासनकाल पूरा होने पर भाजपाइयों ने किया विरोध, कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की रखी मांग - धौलपुर विरोध प्रदर्शन खबर

मंगलवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार का 1 वर्ष पूरा होने पर धौलपुर के भाजपा कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी और नेताओं ने विरोध जताकर कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर किया. साथ ही भाजपा नेताओं ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन दिया है.

भाजपाइयों ने किया विरोध, BJP leaders protested
कांग्रेस के खिलाफ भाजपाइयों का विरोध

By

Published : Dec 17, 2019, 10:29 PM IST

धौलपुर. जिले के भाजपा कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कांग्रेस के 1 वर्ष का शासनकाल पूरा होने पर विरोध जताकर कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन में राज्यपाल से कांग्रेस सरकार को नकारा बताकर बर्खास्त करने की मांग की है.

कांग्रेस के खिलाफ भाजपाइयों ने किया विरोध

वहीं कलेक्टर को राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियां पूरे प्रदेश की जनता को परेशान कर रही हैं. राजस्थान प्रदेश की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. राज्य में रेप की घटनाएं होना आम बात हो गई है. चोरी लूटमार और हत्याएं लगातार बढ़ रही हैं. राज्य का किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है. चुनाव से पूर्व कांग्रेस सरकार ने किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था. लेकिन सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है.

पढ़ें: 'निरोगी राजस्थान' अभियान का कल से होगा आगाज, CM गहलोत करेंगे जनता क्लीनिक का शुभारंभ

साथ ही बेरोजगार युवाओं को 35 सौ रुपए रोजगार भत्ता देने का वादा जुमला निकल गया. राज्य में बिजली की दर बढ़ाकर आमजन की जेब पर डाका डाला जा रहा है. लिहाजा राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. मौजूदा कांग्रेस सरकार का निरंकुश शासन है. राज्य की कानून व्यवस्था गर्त में जा चुकी है. वहीं कांग्रेस ने संकीर्ण राजनीति का परिचय देते हुए भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है. जिसका भाजपा पार्टी पुरजोर विरोध करती है. ज्ञापन के माध्यम से भाजपाइयों ने राज्यपाल से कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details