राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोनिया और राहुल गांधी का चक्कर लगा रहे गहलोत-पायलटः भजन लाल शर्मा - dholpur news

एक निजी कार्यक्रम के लिए धौलपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान शर्मा ने प्रदेश की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

Bhajan Lal Sharma press conference, BJP press conference in dholpur, भजन लाल शर्मा की प्रेस वार्ता
भजन लाल शर्मा ने की प्रेस वार्ता

By

Published : Dec 30, 2019, 7:43 PM IST

धौलपुर.निजी कार्यक्रम के लिए धौलपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने भाजपा के कार्यालय में प्रेस वार्ता की.इस दौरान शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.

प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर लगाए गंभार आरोप

शर्मा ने कहा चोरी की घटनाएं, महिला अत्याचार,महिला उत्पीड़न और दलितों पर अत्याचार होना आम बात हो गई है.साथ ही पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं और कामों को कांग्रेस सरकार ने मौजूदा समय में बंद कर दिया गया है.वहीं नई योजनाएं बनाने में कांग्रेस सरकार नाकाम साबित हो रही है.प्रदेश के ठेकेदार पैसे भुगतान को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.एमपी,एमएलए कोटा को रिलीज नहीं किया गया है.कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद कोई भी काम धरातल पर नहीं किया है.

साथ ही शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता और पदाधिकारी सिर्फ एक परिवार के चक्कर लगाते रहते हैं.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर कहा कि,दोनों ही बड़े नेता एक ही परिवार के मुखिया के चक्कर लगाते रहते हैं.राजस्थान कांग्रेस सरकार के नेताओं ने सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश किया है.राजस्थान प्रदेश की स्थिति बहुत ही खराब और दयनीय बनी हुई है.

ये पढ़ेंः अलविदा 2019ः कांग्रेस सत्ता-संगठन के बीच साल भर रही खींचतान...

वहीं शर्मा ने मुख्यमंत्री गहलोत को लेकर कहा कि उन्होंने प्रदेश के किसी भी जिले में कोई ठोस काम नहीं किया है.वहीं भाजपा सरकार ने अपने शासन काल में आमजन के लिए बहुत ही सराहनीय काम किए थे.मौजूदा राजस्थान की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के विकास पर ध्यान देना चाहिए.जिससे आमजन को राहत मिले.

धौलपुर में काम करने को लेकर शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने यहां ऐतिहासिक काम किए हैं.राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपए की चंबल लिफ्ट योजना से जोड़ा गया है.धौलपुर जिला अस्पताल को करोड़ों का फंड स्वीकृत किया गया था.हाईवे निर्माण को लेकर भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details