धौलपुर.निजी कार्यक्रम के लिए धौलपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने भाजपा के कार्यालय में प्रेस वार्ता की.इस दौरान शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.
शर्मा ने कहा चोरी की घटनाएं, महिला अत्याचार,महिला उत्पीड़न और दलितों पर अत्याचार होना आम बात हो गई है.साथ ही पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं और कामों को कांग्रेस सरकार ने मौजूदा समय में बंद कर दिया गया है.वहीं नई योजनाएं बनाने में कांग्रेस सरकार नाकाम साबित हो रही है.प्रदेश के ठेकेदार पैसे भुगतान को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.एमपी,एमएलए कोटा को रिलीज नहीं किया गया है.कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद कोई भी काम धरातल पर नहीं किया है.
साथ ही शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता और पदाधिकारी सिर्फ एक परिवार के चक्कर लगाते रहते हैं.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर कहा कि,दोनों ही बड़े नेता एक ही परिवार के मुखिया के चक्कर लगाते रहते हैं.राजस्थान कांग्रेस सरकार के नेताओं ने सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश किया है.राजस्थान प्रदेश की स्थिति बहुत ही खराब और दयनीय बनी हुई है.