राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- निकाय चुनाव में कांग्रेस कर रही सत्ता का दुरुपयोग - कांग्रेसी विधायक पर पुलिस प्रशासन को दबाने का आरोप

धौलपुर के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा ने कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा पर पुलिस प्रशासन को दबाने का आरोप लगाया है. यही नहीं उन्होंने मनिया सर्किल के सीओ वासुदेव को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए विधायक के इशारे पर काम करने के गंभीर आरोप लगाए.

कांग्रेसी विधायक पर पुलिस प्रशासन को दबाने का आरोप,ो Congress MLA accused of suppressing police
भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस पर बोला हमला

By

Published : Dec 7, 2020, 8:14 PM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा ने कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा पर पुलिस प्रशासन को दबाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मनिया सर्किल के सीओ वासुदेव को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए विधायक के इशारे पर काम करने के गंभीर आरोप लगाए. बता दें कि मनिया सीओ द्वारा हाल ही में भाजपा की पूर्व विधायक मनोरमा सिंह के दो पुत्रों को एक मामले में गिरफ्तार किया था. जिसमें एफआईआर के अंतर्गत पूर्व विधायक मनोरमा के एक पुत्र का नाम दर्ज नहीं है. अशोक शर्मा ने 11 दिसंबर 2020 को होने वाले राजाखेड़ा में नगर पालिका चुनाव में मनिया सीओ को बेदखल करने की मांग की है.

भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस पर बोला हमला

प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी अशोक शर्मा ने कहा कि राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा से उनके दो सवाल है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मनोरमा सिंह के गांव अम्बर पुर में जो घटना हुई थी, उसमें उनके पुत्र अजय प्रताप सिंह का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं था. उसी के साथ ही राजाखेड़ा में एक झगड़ा होता है. जिसमें एसएसओ की तफ्तीश से पूर्व ही सीओ अनुसंधान करने पहुंच गए. उसके बाद पूर्व विधायक मनोरमा सिंह के गांव पहुंचकर उनके साथ बदतमीजी की गई. उनके पुत्रों को सीओ कानून का दुरुपयोग कर उठा लिया.

उन्होंने कहा कि विधायक रोहित बोहरा ने भी इस बात को कहा था कि जो गुनहगार हैं, उनको सजा मिलनी चाहिए, लेकिन जिस रिपोर्ट में अजय प्रताप सिंह का नाम नहीं है, फिर उसको पुलिस ने कैसे बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम को लेकर पूर्व विधायक मनोरमा सिंह ने सीईओ के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने के प्रयास किए थे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.

शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं का दल एसपी से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी. जिसमें एसपी ने पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया है. राजनीतिक दबाव के कारण सीओ ने पूर्व विधायक मनोरमा के पुत्र को 307 का मुजरिम बनाया है. उन्होंने कहा कि अगर मनिया सीओ ही जिले की पुलिस का कर्ताधर्ता है, तो एसपी का कोई मतलब नहीं रह जाता है. उन्होंने एसपी और कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि मनिया सीओ वासुदेव की कार्यशैली राजनीतिक रूप से प्रभावित है. विधायक रोहित बोहरा का नाम लिए बिना कहा कि वह उनके साथ पार्टी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं.

पढ़ें-जयपुर: कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को बंद रहेंगी फल और सब्जी मंडियां...

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी से मांग करते हुए कहा कि 10 और 11 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए सीओ को हटा देना चाहिए. सीओ के हटने के बाद ही राजाखेड़ा नगर पालिका में निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सकता है. इस मौके पर राजाखेड़ा नगर पालिका, चुनाव प्रभारी, भाजपा नेता सत्यनारायण जैमन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details