धौलपुर.जिले में सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में शनिवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर से विशाल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जिसपर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर भाजपाइयों ने प्रमुख मांगों को रखा है. इसके साथ ही प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को आमजन की विरोधी बताते हुए भाजपाइयों ने तीखे प्रहार किए हैं.
धौलपुर में भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम बता दें कि भाजपा का प्रदेश व्यापी हल्ला बोल का असर धौलपुर जिले में भी भारी देखा गया. क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा और भाजपा नेता अशोक शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की तादात में भाजपाइयों ने लामबंद होकर गंगाबाई की बगीची पर बैठक का आयोजन किया गया. जहां भाजपाइयों ने एकत्रित होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
उसके बाद सैकड़ों की तादाद में भाजपा पार्टी के संगठन पदाधिकारी और नेताओं ने विशाल रैली का आयोजन किया. रैली का शुभारंभ गंगाबाई बगीची से शुरू होकर जगन टॉकीज, लाल बाजार, हनुमान तिराहा, चूड़ी बाजार, पैलेस रोड, गुलाब बाग चौराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची.
इसके अलावा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आमजन की पार्टी है, जनता के सुख दुख में सहभागिता दिखाने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में राजस्थान की जनता परेशानियां झेल रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों को खुश करने के साथ मनाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस सरकार को जनता के दुख दर्द का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से झूठे वादे कर, सत्ता पर काबिज होकर, किसानों को कर्ज माफ, युवाओं को नौकरी, संविदा कर्मियों को नियमित और व्यापारियों को सुरक्षा के वादे कर हर वर्ग को धोखा दिया गया है.
पढ़ें:रेगिस्तान की बदलेगी तस्वीर और तकदीर...रिफाइनरी का काम जोरों पर, 38 हजार करोड़ का टेंडर जारी
साथ ही अशोक गहलोत सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है. दलित और गरीबों पर अत्याचार किए जा रहे हैं. राजस्थान प्रदेश में सबसे अधिक महिलाओं का शोषण किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके अलावा वर्मी ने कहा कि राजस्थान प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. प्रदेश का हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है. उन्होंने कहा आज भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा अगर प्रदेश की व्यवस्था नहीं सुधरी तो भाजपाई सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. इस अवसर पर सैकड़ों की तादात में संगठन पदाधिकारी और भाजपा के नेता मौजूद रहे.