बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के लुहार बाजार की रहने वाली बीजेपी पार्षद स्वालिया बानो, उनके पिता मोहम्मद अकबर पुत्र अब्दुल वाहिद और उनकी पत्नी कातिमा पर लाठी-डंडों सरियों से लैस होकर आए कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की. पार्षद स्वालिया बानो के पिता मोहम्मद अकबर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं. हमले में पार्षद सहित तीन लोग घायल हुए हैं, जिनके हाथ और पैरों में चोट लगी है.
यह भी पढ़ें:धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित मोहम्मद अकबर ने आरोप लगाया है, उनका लुहार बाजार स्थित मस्जिद वाली गली में घर है. कोरोना के चलते वे अपने घर से ही कुछ व्यापार करते हैं और उनके पड़ोसी उनके घर आने वाले ग्राहकों को भड़काते हैं. इसको लेकर जब विरोध किया तो पड़ोसियों ने घर में आकर गालियां दी और मोहम्मद अकबर के साथ उनकी पुत्री जो वार्ड पार्षद है और उनकी पत्नी को लाठी-डंडों और सरियों से घायल किया है. हमले में मोहम्मद अकबर के हाथ में चोट आई है. वहीं उनकी बेटी के बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है.
पार्षद और उनके परिवार पर हमला वहीं मामले में दूसरे पक्ष की पीड़िता शहनाज पत्नी आमीन ने भी मोहम्मद अकबर खां के खिलाफ मारपीट और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने दोनों पक्षों के मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.