धौलपुर. लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी डॉ. मनोज राजोरिया ने जिले में जनसंपर्क किया. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब की उन्नति की है. देश के गरीबों को गैस कनेक्शन दिए हैं और उनके बैंक खाते खोले गए हैं. मोदी सरकार ने किसानों के लिए अहम कदम उठाए हैं, साथ ही देश के मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया है.
प्रियंका जन्मजात कांग्रेसी
प्रियंका गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में आई नहीं है बल्कि वह जन्मजात कांग्रेसी हैं. उस खानदान में जो भी जन्म लेता है कांग्रेस का बड़ा नेता बन जाता है. राजोरिया ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के साथ देश से भ्रष्टाचार को मोदी सरकार ने खत्म किया है. उसके अलावा जातिवाद और गंदगी को भी देश से समाप्त किया गया है. मोदी के नेतृत्व में आज देश फिर से विश्व गुरु बनने की पंक्ति में खड़ा है.