राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : पुलिस मुठभेड़ में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा और बीएसपी नेता - धौलपुर पुलिस मुठभेड़

धौलपुर के मोरोली गांव में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए युवकों के आश्रितों से भाजपा और बीएसपी नेता मिलने पहुंचे. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि डिप्टी सीएम के वायदे पूरे नहीं हुए तो चार दिन बाद आंदोलन के लिए बैठक करेंगे.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर पुलिस मुठभेड़, Dholpur News, Dholpur Police Encounter

By

Published : Sep 3, 2019, 1:57 AM IST

धौलपुर. सोमवार को भाजपा और बीएसपी के नेता शुक्रवार को मोरोली गांव के दो युवकों की गोली लगने से हुई मौत के बाद परिजनों से मिलने अवाना गांव पहुंचे. जिसमें कोटा के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल, गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मान सिंह गुर्जर, डांग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम और नदबई विधायक जोगिन्दर शामिल रहे. जहां पूर्व विधायकों और पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों से बैठक कर घटना की जानकारी ली.

गांव में हुई बैठक के बाद सभी सर्किट हाउस पहुंचे. जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि शुक्रवार को हुई घटना पुलिस का विभत्स चेहरा उजागर करती है. पुलिस पर चौथ वसूली की खातिर खाली ट्रॉली में बैठे युवकों को गोली मारने का आरोप लगाते हुए गुंजल ने कहा कि डीजीपी के आदेशों के मुताबिक पुलिस अकेले बजरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकती. जिसके लिए सीओ और एसपी को जिम्मेदारी दी गई है.

पुलिसकर्मियों के सस्पेंड नहीं करने पर किया जाएगा आंदोलन का फैसला

गुंजल ने कहा कि रविवार को मोरोली गांव में डिप्टी सीएम सचिन पायलट आए थे. जिन्होंने सोमवार तक आरोपी पुलिसकर्मियों के सस्पेंड किये जाने के साथ चार दिन में 10 लाख रूपए का मुआवजा, बसईडांग थाने के पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और नामजद पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. गुंजल ने बताया कि डिप्टी सीएम द्वारा चार दिनों में मांगे पूरा करने का आश्वासन दिया है. जिसकी मॉनिटरिंग अधिवक्ता जंडैल सिंह कर रहे है. अगर डिप्टी सीएम का वायदे चार दिन में पूरा नहीं होते हैं तो धौलपुर के साथ आसपास के जिलों से गुर्जर समाज को मिलाकर बैठक की जाएगी. जिसके बाद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में अब तक नहीं लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट...

गंगापुर के पूर्व विधायक ने किया गुंजल का समर्थन

गुंजल का समर्थन करते हुए गंगापुर के पूर्व विधायक मान सिंह और पूर्व मंत्री जवाहर सिंह ने भी चार दिनों के बाद बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने पर सहमति दी. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक बाड़ी जसवंत सिंह, जिला महामंत्री करौली भाजपा धीरेन्द्र बैंसला, जिला परिषद सदस्य रामनाथ सिंह, गुर्जर महासभा के महामंत्री भगवान सिंह एडवोकेट भी मौजूद रहे.

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से मिलेंगे

नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें अवाना ने कहा कि उनकी पार्टी के पांच विधायक सरकार को समर्थन दिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि युवकों की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कराने के साथ पीड़ित परिवार की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा. अवाना ने कहा कि नागौर में सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपये की मुआवजा राशि दी थी. जिसे देखते हुए मोरोली गांव में भी मृतक के आश्रितों को 25-25 लाख रूपये, नौकरी, मामले की न्यायिक जांच और दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- नागौर: EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए 1 अक्टूबर को लगेगा शिविर

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सीएम से मिलकर बजरी की समस्या को लेकर समाधान निकालने के लिए भी बात की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर अवाना ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर एसपी से मुलाकात की. जिसमें अवाना ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिस पर एसपी ने मामले में न्यायसंगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान विधायक के साथ नीम बसई सरपंच मुरारी लाल, गुर्जर नेता सत्यभान सिंह, समुन्द्र गुर्जर सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details