धौलपुर. मनिया कस्बे में सोमवार रात करीब 3 बजे बरसात के कारण पक्का मकान ढहने से 25 साल के युवक की मौत हो गई. जबकि ढाई साल की बच्ची समेत चार जने घायल हुए हैं. घायलों में मृतक की पत्नी की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. घटना से कस्बे में सन्नाटा पसर गया है. डेड बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर मनिया सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
मनिया पुलिस थाने के एएसआई गिरवर सिंह ने बताया कि मनिया कस्बे के हाट मैदान में अधिक बरसात होने की वजह से पक्का मकान भरभरा कर ढह गया. जिसके मलबे के नीचे अनिल पुत्र महेश 28 साल, रूपा पत्नी अनिल 25 साल, रेशमा पत्नी अर्जुन 24 साल, परी पुत्री अर्जुन ढाई साल एवं अंकी पुत्र नरेश 22 साल दब गए. घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें :Biparjoy impact in Rajasthan : पानी में फंसे 64 लोगों को किया SDRF ने किया रेस्क्यू, प्रशासन की आमजन से अपील
जिसके बाद मलबे के नीचे से सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 25 वर्षीय अनिल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक की पत्नी रूपा को नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. अन्य घायलों का जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
सबकुछ हुआ बर्बाद : मृतक अनिल कुमार हरिजन का पल भर में सबकुछ बर्बाद हो गया. कड़ी मेहनत करने के बाद हाल ही में पक्का मकान बनवाया था. एएसआई गिरवर ने बताया मकान का निर्माण पूरा नहीं हो सका था. दीवारों पर प्लास्टर नहीं होने के साथ छत की पट्टियों पर मिट्टी डली हुई थी. बरसात का पानी लगातार बुनियाद में घुसने से तीन कमरों का बना मकान पूरा भरभरा कर ढह गया. घटना से मनिया कस्बे में सन्नाटा पसर गया है. जिला प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.