राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः बाइक चोर CCTV में कैद, पुलिस ने धर दबोचा - dholpur news

धौलपुर के बाड़ी उपखंड क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी कर एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी से बाइक भी बरामद की गई है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
पुलिस ने बाइक चोर को बाइक सहित किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2020, 6:48 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जहां शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस ने एक चोर को बाइक सहित गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बाइक चोर को बाइक सहित किया गिरफ्तार

एसआई जगदीश सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राम नरेश मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

यह भी पढे़ं-CAA,NRC विरोध : देश को बेचने में जुटी है मोदी सरकार- प्रकाश अंबेडकर

जिसके बाद टीम ने राम नरेश मीणा ने थाना क्षेत्र के तुलसी वन रोड पर नाकाबंदी के दौरान बाइक चोर बनैसिंह गुर्जर निवासी गांव महाराजपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 फरवरी 2020 को थाना क्षेत्र के छपैटी पाड़ा मोहल्ले से डॉ. दीनदयाल बैरवा की चोरी हुई बाइक को जब्त किया है.

वहीं पुलिस ने बताया कि बाइक चोर से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि बाइक चोर से अन्य चोरी की गई बाइकों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details