धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तोर गांव के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के आभूषण लूटने का प्रयास किया है. वहीं, सड़क पर गिरने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन फिलहाल तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
जानें पूरी घटना :पीड़ित महिला के पति शिव सिंह ने बताया, ''सोमवार दोपहर के दौरान वो अपनी पत्नी मिथलेश को बाइक पर बैठाकर अपने गांव खेरिया से बाड़ी शहर की ओर जा रहे थे. वहां उन्हें अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होना था. इसी बीच रास्ते में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तोर गांव के करीब पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक पर बैठी उनकी पत्नी के आभूषण पर झपट्टा मारा. हालांकि, बदमाश के हाथ में आभूषण तो नहीं आया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से उनकी पत्नी सड़क पर गिर गई और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.''