धौलपुर.जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव अब्दुलपुर निवासी गोकुल सिंह और उसका 25 वर्षीय पुत्र भूदेव बाइक पर सवार होकर रूपबास कस्बे से वापस अपने गांव आ रहे थे. लेकिन, एनएच 123 पर राजा का नगला गांव के पास बाइक सवार युवक भूदेव का संतुलन बिगड़ गया और बाइक गहरी खाई में गिर गई. दर्दनाक हादसे में गोकुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उसका पुत्र भूदेव गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, हादसे को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां घायल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड रेफर कर दिया.