नाकाबंदी में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर धौलपुर. सरमथुरा थाना क्षेत्र में एनएच 11बी पर खरेर नदी के पास शनिवार को नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम को बाइक सवार 2 बदमाशों ने टक्कर मार दी. हादसे में पुलिस कांस्टेबल राधेश्याम गंभीर घायल हुआ है. वहीं एक बदमाश भी हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया. हादसे के बाद दूसरे बदमाश ने मौके से भागने का भी प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया. दोनों बदमाश करौली के मासलपुर से नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे थे.
सीओ सुरेश डाबरिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर शनिवार को एमपी एक्स एवं सुदर्शन चक्र अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस टीम ने एनएच 11बी पर खरेर नदी के पास नाकाबंदी की थी. पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए वाहनों की तलाशी ले रही थी. नाकाबंदी के दौरान दो बाइक सवार युवक करौली की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे थे. पुलिस टीम ने अवरोधक लगाकर दोनों युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवकों ने बाइक को धीमा नहीं किया. तेज रफ्तार में कांस्टेबल राधेश्याम को टक्कर मार दी.
पढ़ेंःनाकाबंदी के दौरान सीओ नोर्थ की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हुए 4 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
दुर्घटना में राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान एक बदमाश भी घायल हो गया. दूसरे बदमाश ने मौके से भागने का भी प्रयास किया. हालांकि पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. सीओ ने बताया कि दोनों युवक करौली जिले के रहने वाले हैं. बदमाशों के नाम केशराम पुत्र श्रीफूल निवासी भांकरी करौली एवं शिवकुमार पुत्र लाजपति भांकरी करौली निवासी हैं. घायल कांस्टेबल एवं बदमाश को सर मथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है. हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
पढ़ेंःबदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस पर कार चढ़ाने का किया प्रयास...चार आरोपी गिरफ्तार
मासलपुर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर हुए थे फरारः सीओ ने बताया दोनों युवक करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके से नाकाबंदी तोड़कर एनएच 11बी पर फरार हुए थे. उन्होंने बताया कि मासलपुर थाना पुलिस ने फरार बदमाशों की लोकेशन से अवगत कराया था. मासलपुर थाना पुलिस की सूचना पर नाकाबंदी को सघन किया गया था. दोनों युवकों का करौली पुलिस से संपर्क कर आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.