धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा उपखंड के बाईपास मार्ग पर सोमवार शाम एक मोटरसाइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मामले को लेकर मृतक युवक के बड़े भाई रामेश्वर पुत्र खुशीराम निवासी डिडवार ने मामला दर्ज कराया है.
मृतक के भाई ने तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई कालीचरण सोमवार शाम बाइक में पेट्रोल डलवाने पेट्रोल जा रहा था. पेट्रोल पंप के पास ही एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे कालीचरण मोटरसाइकिल से उछल कर सड़क पर पड़ी गिट्टियों के ढेर पा जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल युवक को राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.