राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत - दर्दनाक सड़क हादसा

राजस्थान के धौलपुर में मंगलवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई. जानें क्या है पूरी मामला...

rajasthan road accident, dholpur news
NH 11B पर दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Oct 27, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 10:59 AM IST

धौलपुर. मंगलवार रात सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11b पर धौलपुर शहर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही कुचल कर मौत हो गई है. राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को दी है.

धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

मात्सुरा गांव निवासी इशाक पुत्र पीर बख्श गांव से बाइक से धौलपुर किसी शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था. तभी एनएच 11b पर चांदपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर घटना से परिजनों को अवगत कराया.

यह भी पढ़ें.बहरोड़: बदमाशों ने अपने ही साथी को घर से बाहर बुलाकर मारी गोली, घायल युवक पर दर्ज हैं कई मामले

परिजनों में मचा कोहराम

युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने डेड बॉडी कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details