राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: सड़क हादसे में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत - Road accident in Bari Dholpur

धौलपुर के बाड़ी में एक पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजदूगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया.

dholpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Jan 18, 2021, 10:49 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव रूपसपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को इसकी सूचना दी.

जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजदूगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर पिकअप गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय उग्र दोपहर बाइक से रूपसपुर गांव जा रहा था. तभी राजकीय आईटीआई के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी.

पढ़ें:प्री-बजट मीटिंग : आगामी बजट में राज्य के लिए केन्द्रीय अनुदान की मांग...जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि बढ़ाने की गुजारिश

हादसे में उग्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना कंचनपुर पुलिस थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.

पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सुपुर्द कर दिया है. मामले में मृतक के पुत्र उदय सिंह ने पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details