धौलपुर. बहन के घर टीका करा लौट रहे दंपती की बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बाइक पर बैठे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में 10 माह की मासूम की मौत हो (child death in road accident in Dholpur) गई.
बाड़ी सदर थाने के एएसआई रघुवीर मीणा ने बताया कि शहर के ओडेला रोड का रहने वाला राजकुमार बंसल अपनी पत्नी ओम कला और 10 माह की बेटी देवांशी के साथ बहन से टीका करवाने गया था. टीका कराने के बाद वापस धौलपुर लौट रहे पति-पत्नी की बाइक को मोहरीपुरा गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और 10 माह की मासूम की मौके पर मौत हो गई.