बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गजपुरा सड़क मार्ग पर बाइक सवार 2 सगे भाई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों सगे भाइयों को घायल अवस्था में बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों ने तत्काल ही दोनों घायल भाइयों को भर्ती कर उपचार दिया.
घायलों में एक 15 वर्षीय नाबालिग की गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. और वहीं दूसरे घायल का उपचार सामान्य चिकित्सालय पर जारी है. घायलों के परिजन सुरेश कहार ने बताया कि, मेरा बड़ा लड़का लव कुश अपने छोटे भाई अरुण के साथ गांव सिकर्रा में ताल पर सिंघाड़े की बेल लगा कर अपनी बाइक से लौट रहा था. तभी, अचानक गजपुरा सड़क मार्ग पर स्थित माता के मंदिर के पास नीलगाय के रोड क्रॉस करते समय बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों युवक घायल हो गए.