बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11बीं पर एक सड़क हादसा हुआ. जहां आगरा से अपने गांव लौट रहे दंपती बाइक सवार अचानक सड़क क्रॉस कर रहे आवारा जानवर से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दंपती सहित उनकी 2 वर्षीय बच्ची घायल हो गई.
आवारा जानवर से बाइक की भिड़ंत जिसे बाड़ी से धौलपुर की तरफ अपनी कार से जा रहे एक युवक ने बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की ओर से तत्परता कर घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया. वहीं घटना की सूचना पर चिकित्सालय पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी देते हुए घायल के परिजन मुकेश जाटव ने बताया कि उसका चचेरा भाई कुमर सैन अपनी पत्नी और अपनी 2 वर्षीय बालिका के साथ बाइक की ओर से आगरा ताजमहल देखने गया था. जहां से लौटते समय गांव मत्सूरा और गुर्जर खानपुर के बीच रास्ते में उनकी बाइक की भिड़ंत आवारा सड़क पर घूम रही गाय के सड़क क्रॉस करते समय हो गई. जिसके चलते घटना उसका चचेरा भाई कुमर सैन अपनी पत्नी और 2 वर्षीय बालिका सहित घायल हो गया.
पढ़ें-झालावाड़: भील समाज ने मांगा एसटी में 6% अलग से आरक्षण...एनएच 52 किया जाम, सरकार को चेतावनी
वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि एक युवक की ओर से एक दंपती और उनकी 2 वर्षीय बालिका को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जिन्हें तत्काल ही भर्ती कर उपचार दिया है और उन्होंने बताया कि अगर घायलों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर किया जाएगा.