धौलपुर.शहर की नारायण विहार कॉलोनी और सीता विहार कॉलोनी के निवासी पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क और जलभराव की समस्या से जूझ रहे है. बारिश के इस मौमस में स्थानीय लोगों के लिए ये समस्या नासूर बन गई है. दरअसल, हाल ही में नगर परिषद प्रशासन ने कॉलोनी में सड़क मार्ग का निर्माण शुरू करवाया. लेकिन, काम अधूरा होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए समस्या और अधिक गहरा गई है, जिससे स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन और नगर परिषद के प्रति भारी आक्रोश है. लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. लोग इन रास्तों पर फिसल कर घायल भी हो रहे हैं.
पढ़ें:जयपुर: रेनवाल में 3 घंटे चला झमाझम बारिश का दौर
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक साल से शहर के नारायण विहार कॉलोनी और सीता विहार कॉलोनी की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बारिश के समय स्थानीय लोगों के लिए समस्या अधिक गहरा गई है. हाल ही में नगर परिषद ने कच्ची सड़क मार्ग का निर्माण कराया है. ठेकेदार ने पत्थर की गिट्टियों के ऊपर मिट्टी डलवा दिया है, जिससे कॉलोनियों में कीचड़ हो गया है. नगर परिषद प्रशासन ने नालियों का निर्माण नहीं कराया है, जिससे बारिश होने पर लोगों के घरों में पानी घुस रहा है.