धौलपुर. जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने एनडीपीएस एक्ट में मुखबिर की सूचना पर कैंटर गाड़ी को पकड़ा है. पुलिस टीम ने गाड़ी से 1500 किलो गांजे के पैकेट बरामद किए हैं. साथ ही गाड़ी के चालक और परिचालक को भी हिरासत में लिया है.
15 सौ किलो गांजा किया बरामद पुलिस की ओर से बरामद किए गए गांजे की बाजार में डेढ़ करोड़ की कीमत बताई जा रही है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि गांजे की बड़ी खेप को उड़ीसा से दिल्ली पहुंचाया जा रहा था, जहां से गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर आदि शहरों में सप्लाई किया जाता है.
गौरतलब है कि धौलपुर पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कैंटर गाड़ी को पकड़ा है. गाड़ी के अंदर से पुलिस ने डेढ़ करोड़ कीमत के 1500 किलो गांजे को बरामद किया है. एनडीपीएस एक्ट में धौलपुर पुलिस की ये अब तक की बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा स्टेट से भारी तादाद में गांजा कैंटर गाड़ी में भरकर लाया जाता है, जिसे जयपुर दिल्ली और गाजियाबाद शहर में सप्लाई किया जाता है.
पढ़ें-जयपुर में मास्क और सैनेटाइजर की कालाबजारी, 5 हजार से ज्यादा मास्क जब्त
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की डिस्ट्रिक्ट टीम को कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई. गाड़ी को पकड़ने के लिए साइबर सेल टीम की मदद लेकर लगातार 7 दिन तक जाल बिछाया गया. पुलिस डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल देशराज और साइबर सेल के प्रभारी विजय की मदद से कैंटर गाड़ी की लोकेशन खंगाली गई.
जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस में संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच 3 पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास कैंटर गाड़ी को पकड़ लिया. गाड़ी के परिचालक साइड के अगले पहिए के पास से गुप्त केविन के अंदर गांजे के 50 बोरे भरे हुए थे, जिस गांजे की अनुमानित मात्रा 15 सौ किलो बताई जा रही है.
पढ़ें-स्वास्थ्यकर्मी हो रहे प्रशिक्षित, दिव्यांग बच्चों की जन्म के समय ही कर सकेंगे पहचान
बाजार में बरामद गांजे की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से गाड़ी के चालक आमिर खान निवासी उत्तर प्रदेश और परिचालक मेहराजुद्दीन निवासी डिटोली को हिरासत में लिया है. पकड़े गए गांजे को आरोपियों द्वारा दिल्ली ले जाया जा रहा था, जहां से राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में सप्लाई किया जाता है.
एसपी ने बताया दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से गांजे की अन्य तस्करी के मामले में खुल सकते हैं.