राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Police in Action: धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 ठिकानों पर दबिश देकर दबोचे 50 अपराधी

धौलपुर में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के (Dholpur police arrested 50 criminals) तहत सैंपऊ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने टीम गठित कर 15 ठिकानों पर दबिश दी, जहां से करीब 50 अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

Dholpur Police in Action
Dholpur Police in Action

By

Published : May 14, 2023, 4:17 PM IST

धौलपुर. जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने तीन टीम गठित कर एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान मौके से करीब 50 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में वांछित अपराधी, आदतन अपराधी, फरार चल रहे बदमाश शामिल हैं. वहीं कुछ बदमाशों के पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस समेत अन्य अवैध सामग्री बरामद हुई है.

थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश व सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इस अभियान में एएसआई राजेश सिंह, फतेह सिंह और उदयभान सिंह के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम का गठन किया गया. तीनों पुलिस टीमों ने एक साथ 15 ठिकानों पर सुनियोजित तरीके से दबिश दी, जहां से करीब 50 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - बाइक सवार बदमाशों ने नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम को मारी टक्कर, पुलिसकर्मी व बदमाश गंभीर घायल

उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, अवैध शराब के साथ ही अन्य सामग्री बरामद हुई है. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में कुछ आदतन अपराधी, वारंटी और संगीन धाराओं में फरार चल रहे आरोपी भी शामिल हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अपराधियों में मचा हड़कंप -थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की एक साथ हुई इस कार्रवाई के बाद से ही अपराधी व अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है. अवैध तरीके से शराब के धंधे का कारोबार कर रहे लोग सबसे ज्यादा भयभीत बताए जा रहे हैं, जो शराब की दुकानों को बंद कर फरार हो गए हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ शराब तस्करों को भी राउंडअप किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details