धौलपुर. जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने तीन टीम गठित कर एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान मौके से करीब 50 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में वांछित अपराधी, आदतन अपराधी, फरार चल रहे बदमाश शामिल हैं. वहीं कुछ बदमाशों के पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस समेत अन्य अवैध सामग्री बरामद हुई है.
थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश व सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इस अभियान में एएसआई राजेश सिंह, फतेह सिंह और उदयभान सिंह के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम का गठन किया गया. तीनों पुलिस टीमों ने एक साथ 15 ठिकानों पर सुनियोजित तरीके से दबिश दी, जहां से करीब 50 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.