धौलपुर.अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में वन विभाग ने रमदा वनखंड के संरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचकर दो हाइड्रोलिक लिफ्ट मशीन, वायर सॉ मशीन, कम्प्रेशर सहित खनन में प्रयुक्त होने वाली भारी मशीनरी जब्त की. वहीं, कलेक्टर के नेतृत्व में अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. दरअसल, शनिवार को रमदा वनखंड क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर, उप वनसंरक्षक व उपखंडाधिकारी बसेड़ी के साथ पहुंचे. इस दौरान वन क्षेत्र में रमदा मंदिर के पास माइनिंग पिट्स बने पाए गए.
वहीं, आसपास के क्षेत्र में वन विभाग की टीमों से जांच करवाई गई तो हाइड्रोलिक लिफ्ट मशीन सहित खनन में लिप्त अन्य मशीनें पाई गईं. इस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर अविलंब मौका स्थल पर फर्द बनाकर जब्ती की कार्रवाई की गई. वहीं, जिला कलेक्टर ने मौका स्थल पर जेसीबी बुलाकर रास्ता ब्लॉक करने की कार्रवाई की. इस दौरान माइनिंग पिट्स को ध्वस्त किया गया.