बाड़ी (धौलपुर).भरतपुर संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने बाड़ी उपखंड के बाजारों का उपखंड स्तरीय अधिकारियों और संयुक्त प्रवर्तन दल की टीम के कार्मिकों के साथ पैदल भ्रमण किया. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के साथ एक बैठक ली.
संभागीय आयुक्त ने बाड़ी बाजार का किया निरीक्षण बैठक में बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को लेकर बाड़ी चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल के प्रति नाराजगी जताई. साथ ही डॉ. शिवदयाल मंगल को चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कोविड-19 की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए एसडीएम राधेश्याम मीणा की ओर से किए गए कार्यों की तारीफ की और व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
संभागीय आयुक्त ने पीएमओ से कहा कि जुखाम, खांसी और बुखार के मरीज का पहले कोरोना सैम्पल कराए, उसके बाद अगर वह पॉजिटिव आता हैं, तो उसका उपचार शुरू करें. अगर मरीज की हालत में सुधार नहीं होता हैं, तो अस्पताल में भर्ती कर उपचार करें. अस्पताल में ऑक्सीजन सहित अन्य दवाओं की कमी नहीं आनी चाहिए.
पढ़ें-जयपुर ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, श्रीलंका की हिंदू महिला का मुस्लिम लोगों ने किया अंतिम संस्कार
संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने दस दिन पहले आदेश जारी किए हैं कि मास्क लगाएं, घर पर रहे और कोरोना गाइडलाइन की पालना करे, जुकाम-खांसी, बुखार के लक्षण पाए जाने वाले लोगों की जल्द पहचान कर उनका घर पर उपचार करे. अगर वो पॉजिटिव आते हैं, तो उनको मेडिकल स्टेज पर रखे.