धौलपुर. जिले में कोरोना काल के मध्य शनिवार 17 अक्टूबर 2020 से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई. 9 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार सुबह से ही जिले के देवी मां के मंदिरों में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं का भारी तादाद में भीड़ देखी गई.
वैश्विक महामारी के दौरान इस बार त्योहारों की शुरुआत हो रही है. हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं में उत्साह कम देखा जा रहा है. अधिकांश श्रद्धालु घरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में जरूर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है. शहर में देवी मां के पंडाल और महफिल बहुत कम सजाई जा रही है. देवी मां की प्रतिमाओं की बिक्री में भी इस बार भारी गिरावट देखी गई है. आज सुबह से ही जिले भर के देवी मां के मंदिरों पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखा गया. आदि शक्ति की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उमंग देखी जा रही है.
उधर जिला प्रशासन की बात की जाए तो अभी तक देवी मां के पंडाल और महफिलों पर एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंडाल और महफिल खूब सजाए जाएंगे. मार्केट में 1 से 5 फीट तक की देवी मां की प्रतिमा की बिक्री हुई है. आदि शक्ति भवानी देवी मां की पूजा-अर्चना के लिए महिला पुरुष युवा-युवती और बच्चे सभी में भारी जोश और उत्साह देखा जा रहा है.