राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत का खेलों में अग्रणी होने में योग का काफी महत्वः बीडी कल्ला

धौलपुर के वरौली में शुक्रवार को 64वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने किया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक दलजीतसिह ने की तो वहीं विशिष्ट अतिथि बसेडी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा रहे.

By

Published : Sep 6, 2019, 8:05 PM IST

64वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता , 64th sports program in dholpur

बसेडी (धौलपुर). 64वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में शुक्रवार को वरौली में हुआ. समारोह के दौरान मंत्री ने स्कूल के नवीन भवन और स्व. सतजीत सिंह मिनी स्टेडियम का उद्घाटन फीता काटकर किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन होने के बाद विधिवत खेलकूद प्रतियोगिता शुरू की गयी.

समापन समारोह में छात्राओं का प्रदर्शन ने जीता सबका दिल

इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबीनेट मंत्री बीडी कल्ला ने मार्चपास्ट की सलामी लेते हुए प्रतियोगिता की शुरूआत की. वहीं बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए खेलों के प्रति प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जो अच्छा खेलता है वो जीवन में बहुत आगे बढता है. आजकल खेलों में भी तकनीक का सहारा लिया जाता है लेकिन तकनीक से खेला हुआ खिलाड़ी कभी असफल नही हो सकता.

पढ़े-वसुंधरा राजे का बंगला खाली करवाने को लेकर बेनीवाल ने की ये टिप्पणी

उन्होने बच्चों को सुझाव देते हुए कहा कि एक व्यक्ति सभी खेलों में परफेक्ट नहीं हो सकता इसलिये हर किसी को अपने काबीलियत के हिसाब से एक खेल का चयन कर के बेस्ट करने की तमन्ना रखें तो कामयाबी जरूर मिल सकती है. उन्होंने बच्चों को योग के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि भारत का खेलों में अग्रणी होने में योग का काफी महत्व है. मंत्री ने बच्चों को अच्छी तालीम लेने, संतुलित आहार खाने, खेलों के साथ पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों को फुटबॉल टीम के कप्तान मगन सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि छाछ राबड़ी खाने वाला व्यक्ति देश की फुटबॉल टीम का भी कप्तान बन सकता है.

पढ़ें- कानून व्यवस्था पर कंट्रोल खो चुकी है सरकार : कटारिया

समारोह में बोलते हुए पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने इलाके की समस्याओं से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि हमारे इलाके में अजीब विसंगतियां फैली हुई है. बांध हमारे इलाके में बने हुए है लेकिन नहर दूसरे रास्ते होकर निकल रही है. लोगों को पीने के लिए पानी भी नहीं मिल रहा है जबकि दूसरें लोग नहर के माध्यम से खेती कर रहे है.

समारोह को संबोधित करते बसेडी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने ऊर्जामंत्री को बिजली, पानी की समस्या से अवगत कराया. वहीं पूर्व विधायक की मांग को जायज बताते हुए पार्वती बांध पेयजल योजना से 64 गांवो को जोड़ने के लिए दूसरे फेज में योजना बनाने की मांग की. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश भानू और प्रिसींपल मुकेश गर्ग ने माल्यार्पणकर, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रधुवीर सिंह मीणा ने साफा बांधकर व चैम्बर ऑफ स्टोन सोसायटी द्वारा अतिथियों को मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details