बाड़ी (धौलपुर).जिले की बसेड़ी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाई करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक-एक देसी तमंचा के साथ एक-एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. दोनों बदमाश थाना इलाके में वारदात के इरादे से रेकी कर रहे थे. जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाशों अपराधियों और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.
शनिवार देर शाम बसेड़ी थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो बदमाश थाना क्षेत्र के गांव अतरसुमा की नहर के पास वारदात के इरादे से घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस ने जाल बिछाया. थाना हाजा से दो टीमों का गठन कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर भेजा गया. गांव अतरसुमा की नहर के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 वर्षीय बदमाश योगेंद्र उर्फ पिंटू पुत्र राम लखन ठाकुर निवासी गांव नगला दरवेशा थाना बसेड़ी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है.