राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : बाड़ी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश - etvbharat news

धौलपुर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया और तीनों आरोपियों को पुलिस ने 2 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है.

बाड़ी सदर थाना पुलिस,  धौलपुर में अवैध शराब,  बाड़ी में अवैध शराब,  बाड़ी में शराब तस्कर,  illegal liquor in dholpur,  dholpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan illegal liquor case
अवैध शराब का मामला

By

Published : Aug 18, 2020, 8:43 PM IST

धौलपुर. जिले भर में चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण और भंडारण के विरुद्ध सघन अभियान के तहत बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से तीनों आरोपियों को पुलिस ने 2 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है. वहीं पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते हुए बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि जिलेभर में अवैध शराब के निर्माण और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर की खास सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस और बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के साथ कंचनपुर थाना पुलिस ने 9 अगस्त 2020 को गांव बटेश्वर खुर्द में अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की थी.

पढ़ेंः करौलीः एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, घर पर ही कराया गया पोस्टमार्टम

जहां मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब की 201 पेटियों और तीन ड्रम स्प्रिट जब्त करने के साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री को जब्त किया गया था. लेकिन मौके से आरोपी भाग गए थे. जिन्हें बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसेड़ी रोड पर स्थित टोल प्लाजा के पास से घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दारा सिंह पुत्र रामदयाल गुर्जर, दस्सी उर्फ देवेंद्र पुत्र लाल सिंह गुर्जर के साथ भीमसेन पुत्र रघुवीर सिंह गुर्जर निवासी गण गांव बटेश्वर खुर्द थाना सदर बाड़ी शामिल है. जिन्हें बाड़ी एसीजेएम नंबर-3 न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने तीनों आरोपियों को 2 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पीसी रिमांड पर लेकर अवैध शराब बनाने के उपकरण, सामग्री आदि और अन्य की संलिप्तता के संबंध में गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details