धौलपुर. जिले में चलाए गए विशेष धरपकड़ अभियान के अंतर्गत बाड़ी सदर थाना पुलिस के साथ बसई डांग थाना पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई है. जिसके तहत एक 5 हजार रुपये के इनामी डकैत को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके कब्जे से थाना बसई डांग के मुकदमा नंबर 18/2020 में अपहरण हुई नाबालिग को भी दस्तयाब किया गया है.
बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए विशेष धरपकड़ अभियान के मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में पिछले 2 साल से पैरोल से फरार हुए 5 हजार रुपये के इनामी डकैत राकेश डोयला को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं आरोपी का मुकदमा पुलिस थाना बसई डांग पर अपहरण हुई नाबालिग के भाई ने 24 मार्च 2020 को दर्ज करवया था. जिसमें पुलिस ने धारा 363, 366ए आईपीसी में मामला दर्ज किया था. जिसके संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जयपुर में हैवियश कॉपर्स की रिट लगी हुई है.