राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः बाड़ी सदर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या के मामले में फरार चल रहे हरिकेश गुर्जर को किया गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

धौलपुर की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को 2 साल से हत्या के एक प्रकरण में फरार चल रहे बदमाश हरिकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Dhaulpur News, Rajasthan News
बाड़ी पुलिस को 2 साल से फरार चल रहे बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2020, 11:36 PM IST

धौलपुर.जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 2 हजार के इनामी बदमाश हरिकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पिछले 2 साल से हत्या के एक प्रकरण में फरार चल रहा था. पुलिस ने ने मुखबिर की सूचना पर उसे गज पुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है.

बाड़ी पुलिस को 2 साल से फरार चल रहे बदमाश को किया गिरफ्तार

बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले लंबे समय से जिलेभर में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ के इस अभियान के दौरान धौलपुर पुलिस 44 से अधिक इनामी डकैतों, बदमाशों और हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

मंगलवार को स्थानीय थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि, 2 हजार का इनामी बदमाश हरिकेश गुर्जर गजपुरा मोड़ के पास घूम रहा है. जिसके आधार पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. स्थानीय पुलिस ने टीम गठित कर बदमाश को घेराबंदी कर गज पूरा मोड़ से दबोच लिया.

पढ़ेंःबजरी माफिया द्वारा हो रहे हमले राज्य के लिए काला धब्बा- राजेंद्र राठौड़

बदमाश हरिकेश पिछले 2 साल से हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था. जिस पर धोलपुर पुलिस ने 2 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. फिलहाल पुलिस बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि, पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details