बाड़ी (धौलपुर). रविवार को जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने क्षेत्र में हो रही चोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक भैंस चोर को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जनवरी की रात को गांव गुर्जर खानपुर निवासी शिव सिंह के घर के बाड़े में बंधी हुई 8 बड़ी और 3 छोटी भैंसे चोरी हो गईं.
जिसको लेकर 12 जनवरी को पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर बाड़ी सदर थाने के हेड कांस्टेबल पूरन सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम को मुखबिर की ओर से सूचना मिली की डांग क्षेत्र के गांव सिमर्रा के सड़क मार्ग पर स्थित मंदिर के पास एक भैंस चोर युवक खड़ा हुआ है.