राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

बाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार लेकर रैकी कर रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर की बंदूक और जिंदा कारतूस भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ही है.

Bari news, accused arrested with illegal weapon
बाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2021, 9:10 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध 12 बोर की बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बदमाश थाना इलाके में वारदात के इरादे से रैकी कर रहा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है. पुलिस बदमाश से गहनता से पूछताछ कर रही है. एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बदमाशों, अपराधियों और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. बाड़ी सदर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक बदमाश थाना क्षेत्र के गांव गजपुरा चौराहे पर वारदात के इरादे से घूम रहा है. मुखबिर की सटीक सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस ने जाल बिछाया. थाना हाजा से हेड कांस्टेबल थान सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांस्टेबल बंटी सिंह और राजेश कुमार की टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर भेजा गया और गांव गजपुरा चौराहे के पास पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 35 वर्षीय बदमाश भोला उर्फ रामवकील पुत्र पातीराम गुर्जर निवासी गांव रायसिंह का पुरा थाना सदर बाड़ी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-जोधपुर: जेल के स्टोर में मिले मोबाइल, जेल प्रशासन ने ठेकेदार व इंचार्ज के खिलाफ दर्ज कराया मामला

बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध बंदूक 12 बोर और जिंदा कारतूस को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि बदमाश वारदात की नीयत से इलाके में रैकी कर रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. पुलिस द्वारा बदमाश का संबंधित पुलिस थाने से आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details