बाड़ी (धौलपुर). विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से कोविड-19 को महामारी घोषित किए जाने के बाद लागू हुए लॉकडाउन के दूसरे चरण में धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंचनपुर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही विधायक ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट, गलव्स, मास्क और हेंड वॉश के लिए सैनिटाइजर डोनेट किए.
बाड़ी विधायक मलिंगा ने डॉक्टरों को बांटे मेडिकल उपकरण वहीं बताया जा रहा है कि विधायक मलिंगा की ओर से गरीब, जरूरतमंद और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट भी दिए जा रहे हैं. साथ ही भामाशाह मुकेश सिंघल ने इस महामारी के समय में डिलीवरी के वक्त चिकित्सक की ओर से सैनिटाइजर से हेंड वॉश कर पीपीई किट, गलव्स और मास्क का प्रयोग करने से डिलीवरी के समय मां और बच्चे को संक्रमण होने से बचाने की बात पर जोर दिया.
यह भी पढ़ें-7 दिन में चले 300 किमी...पैर पत्थर बन गए तो आंखों के आंसू सूख गए...लेकिन अपनों की याद है कि रुकने नहीं देती
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान सरकार सराहनीय काम कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ इस लड़ाई में साथ दे रहा है. वहीं लॉकडाउन के कारण खासकर उन लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, जो दिहाड़ी मजदूरी कर रोजाना परिवार की आजीविका का संचालन करते थे, लेकिन राजस्थान सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.
बाड़ी विधायक मलिंगा ने डॉक्टरों को बांटे मेडिकल उपकरण उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश के किसी भी जिले में किसी भी गांव और ढाणी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा, इसी को देखते हुए बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के करीब 15 हजार ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया है, जो गरीब जरूरतमंद और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं. ऐसे परिवारों को विधायक मलिंगा की ओर से 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, मसाले, तेल और हाथ धोने के लिए साबुन दिए जा रहे हैं. विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी, सैंपऊ, कंचनपुर और बसई नवाब क्षेत्र में करीब 15 हजार परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें-जोधपुर में कोरोना की जांच सरकारी केंद्रों पर, निजी जांच केंद्र का निर्णय राज्य सरकार लेगी
उन्होंने कहा कि इलाके का कोई भी आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ और जरूरतमंद परिवार भूखा नहीं रहेगा. विधायक मलिंगा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से घोषित किए गए लॉकडाउन की सभी पालना करें. कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है. अनावश्यक रूप से लोग घरों से बाहर नहीं निकले. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. लिहाजा लोग घरों में बंद रहें, खुद को सुरक्षित रखें और दूसरे को भी सुरक्षित रहने दें.