धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित कस्बे की स्थानीय बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा में कल सोमवार को हुई फायरिंग का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मगंलवार को कस्बे की सभी स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी बैंकों के कर्मचारियों ने एक सिरफिरे युवक की ओर से बैंक में घुसकर की गई फायरिंग के विरोध में कार्य बहिष्कार किया.
वहीं दूसरी ओर बैंक कर्मचारियों की ओर से किए गए कार्य बहिष्कार से बैंकों में सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं बैंक उपभोक्ता भी कर्मचारियों की ओर से किए गए कार्य बहिष्कार से खासे परेशान नजर आए. जानकारी के अनुसार बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शरद चौहान ने बताया कि- सोमवार को एक युवक की ओर से बैंक में घुसकर फायरिंग कर दी. जिसमें एक 12 वर्षीय बालक सहित दो लोग घायल हो गए. घटना की निंदा करते हुए कस्बे की सभी बैंकों के कर्मचारियों ने एक जुटता का परिचय देते हुए कार्य का बहिष्कार किया और बैंक में सुरक्षा गार्ड लगाए जाने को लेकर बाड़ी उपखंड अधिकारी सुमन देवी को ज्ञापन सौंपा.