राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते धौलपुर में नवदुर्गा मेला और जुलूस पर प्रतिबंध - जुलूस पर प्रतिबंध

धौलपुर में नवदुर्गा के अवसर पर मेला और जुलूसों का आयोजन किया जाता है. वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर मेला आयोजनों पर प्रतिबंध लगया गया है.

Dholpur news, Ban on Navdurga Mela
कोरोना के चलते धौलपुर में नवदुर्गा मेला और जुलूस पर प्रतिबंध

By

Published : Apr 7, 2021, 8:47 PM IST

धौलपुर. जिले के विभिन्न उपखण्ड एवं तहसीलों में नवदुर्गा के अवसर पर मेला एवं जुलूसों का आयोजन किया जाता है. जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष 13 अप्रैल से 27 अप्रैल तक नवदुर्गा दिवस के तहत नवदुर्गा एवं जुलूसों के दौरान मन्दिरों पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं. उपखण्ड राजाखेड़ा के ग्राम गोलीपुरा स्थित रेहना वाली माता मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, मन्दिर के पुजारी एवं ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि नवदुर्गा में मन्दिर रेहना वाली माता पर नेजा चढ़ाने का प्रचलन है तथा अधिक भीड़ रहती है.

सीमावर्ती राज्यों से भी श्रद्धालु अधिक संख्या में दर्शनार्थ आते हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी नवीनतम गाइडलाइन में बाहर से आने वाले लोगों के आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना आवश्यक किया है.

यह भी पढ़ें-श्रीगंगानगर में शराब सेल्समैन पर लाठियों से हमला, इलाज के दौरान मौत

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मानव जीवन के स्वास्थ्य की रक्षार्थ नवदुर्गा दिवस 11 अप्रैल से 27 अप्रैल तक श्री रेहना देवी मन्दिर गोलीपुरा पर होने वाले मेले सहित जिले के उपखण्ड तहसीलों में स्थित समस्त मन्दिरों पर लगने वाले मेला तथा जुलूसों का अयोजन करने पर प्रतिबन्ध लगाया जाता है. इस दौरान मन्दिर आमजन के लिए बन्द रहेंगे. मन्दिरों में नियमित पूजा अर्चना के लिए मन्दिर के पुजारी एवं श्रद्धालु सीमित संख्या में मन्दिर में उपस्थित रह सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details