धौलपुर. जिले के विभिन्न उपखण्ड एवं तहसीलों में नवदुर्गा के अवसर पर मेला एवं जुलूसों का आयोजन किया जाता है. जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष 13 अप्रैल से 27 अप्रैल तक नवदुर्गा दिवस के तहत नवदुर्गा एवं जुलूसों के दौरान मन्दिरों पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं. उपखण्ड राजाखेड़ा के ग्राम गोलीपुरा स्थित रेहना वाली माता मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, मन्दिर के पुजारी एवं ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि नवदुर्गा में मन्दिर रेहना वाली माता पर नेजा चढ़ाने का प्रचलन है तथा अधिक भीड़ रहती है.
सीमावर्ती राज्यों से भी श्रद्धालु अधिक संख्या में दर्शनार्थ आते हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी नवीनतम गाइडलाइन में बाहर से आने वाले लोगों के आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना आवश्यक किया है.