राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः शादी समारोह में चोरी, आभूषणों से भरा बैग गायब होने से मचा हड़कंप - jewelery stolen in dholpur

धौलपुर में शादी समारोह में आभूषणों से भरा हुआ बैग गायब हो गया. बैग में करीब 100 तोला सोने के आभूषण बताये जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही शादी में फैली सनसनी फैल गई.

धौलपुर न्यूज़, आभूषण चोरी, dholpur news
आभूषणों से भरा बैग गायब

By

Published : Feb 10, 2020, 12:48 PM IST


धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे में एक शादी समारोह में 1 किलो से ज्यादा आभूषणों से भरा बैग गायब हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो समारोह में सनसनी फैल गई. गायब हुए आभूषणों से भरा बैग वर पक्ष की ओर से लाया गया था. जिसे शादी समारोह में दुल्हन के लिए चढ़ावे पर दिया जाना था.

आभूषणों से भरा बैग गायब

जानकारी के मुताबिक रविवार को दिहोली थाना क्षेत्र के नगर घटा के बासुदेब तोमर अपने भतीजे की बारात लेकर सैपऊ कस्बे में आया था. रात में धूमधाम से शादी का आयोजन चल रहा था और रिश्तेदारों की जमकर खातिरदारी की जा रही थी. इसी बीच सुबह 5 बजे के आसपास सोने के आभूषणों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया.

पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: नमामि गंगे प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी मेज नदी, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट ने किया दौरा

जैसे ही बैग गायब होने की खबर मिली तो दूल्हा पक्ष के लोगों ने स्थानीय सैपऊ पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. थाना परिसर पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पीड़ित वासुदेव ने बताया, कि गायब हुए बैग में करीब 100 तोला सोने के आसपास के आभूषण हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details