बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी उपखंड में शहरी विकास के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद भी विगत 6 माह से हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही के चलते जलभराव की समस्या आ रही है. महाराज बाग के पास सरमथुरा सड़क मार्ग पर स्थित स्थानीय कॉलोनी वासियों को जलभराव की ये समस्या खासा परेशान कर रही है.
नया हाईवे बनने के बाद नाला रुक जाने की वजह से नाली का पानी सड़क पर भरा होने से लोगों के लिए जी का जंजाल बना है. सड़क मार्ग पर भरा यह पानी किसी बारिश या नदी नाले का नहीं बल्कि धौलपुर-करौली राजमार्ग बनाने वाली उस कंपनी की लापरवाही का है जिसकी वजह से विगत 6 माह से स्थानीय लोग परेशान हैं. हाईवे बनाने वाली कंपनी ने सड़क निर्माण के दौरान लापरवाही बरतते हुए बाड़ी कस्बे से निकाले जाने वाले गंदे पानी के नाले को बंद कर दिया. नाले के बंद हो जाने की वजह से लोगों के घरों से निकला गंदा पानी सड़क पर जमा होने लगा. जिससे मुख्य सड़क दरिया बन गई. हाईवे अथॉरिटी के साथ नगर पालिका ने भी पानी निकासी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जिससे स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान हैं.
पढ़ें:धौलपुर: नगर परिषद के कर्मचारियों और दुकानदारों में जमीन आवंटन को लेकर हुई हाथापाई