राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंचीं धौलपुर...कलेक्टर और एसपी ने किया स्वागत - Uttarakhand Governor Babirani Maurya in Dholpur

उत्तराखंड प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य करौली से होते हुए धौलपुर निजी दौरे पर पहुंचीं. सर्किट हाउस पहुंचीं राज्यपाल का जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया.

Latest news of dholpur,  Uttarakhand Governor Babirani Maurya in Dholpur,  Babyrani Maurya Karauli Dholpur tour
करौली से पहुंची धौलपुर

By

Published : Mar 31, 2021, 9:13 PM IST

धौलपुर. पुलिस के जवानों ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सर्किट हाउस में करीब 1 घंटे के विश्राम के बाद राज्यपाल आगरा के लिए रवाना हो गईं.

उत्तराखंड की राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

उत्तराखंड प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य देर शाम को करौली से धौलपुर पहुंचीं थीं. बताया जा रहा है कि वे निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं. धौलपुर सर्किट हाउस पहुंचने से पूर्व ही जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंजाम दिया था. सर्किट हाउस पर पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, एसपी केसर सिंह शेखावत एवं एडीजी जमील हुसैन ने स्वागत किया.

करौली से पहुंची धौलपुर

पढ़ें-उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंची करौली, माता के दर्शन कर कामनाएं की

राज्यपाल को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. परिवार के साथ पहुंचीं राज्यपाल ने सर्किट हाउस में 1 घंटे तक विश्राम किया. उसके बाद आगरा होते हुए वे उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल निजी कार्यक्रम में शामिल होने करौली आई थीं. कलेक्टर ने बताया राज्यपाल का कार्यक्रम निजी एवं गोपनीय था.

परिवार के साथ पहुंची बेबीरानी मौर्य

इस अवसर पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, एडीजे जमील हुसैन, अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, सरमथुरा एसडीएम मनीष जाटव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details