राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शव की खोपड़ी ले जाने की अफवाह में बाबा की पिटाई, जानें पूरा मामला - Baba thrashed by mob in Dholpur

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में भीड़ ने एक बाबा की बेधड़क (Baba mob thrashed on rumour) पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस की मदद से बाबा को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि यह वाकया अफवाह के कारण पेश आया है. जिसकी जांच की जा रही है.

Baba mob thrashed on rumour
Baba mob thrashed on rumour

By

Published : Nov 20, 2022, 7:23 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबरी गुमट से एक सनसनीखेज (Baba mob thrashed on rumour) मामला सामने आया. जहां शुक्रवार को एक शख्स की मौत के बाद उसके परिजन और मोहल्ले के लोग उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान लेकर आए. इस बीच देर रात एक बाबा के श्मशान पहुंचने और चिता से मृतक की खोपड़ी को अलग कर ले जाने की अफवाह फैल (Rumours of talking skull of dead body) गई. अफवाह के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को बाबा को बड़ागांव इलाके में पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने बाबा की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

भीड़ की पिटाई में जख्मी हुए बाबा को पुलिस ने उपचार के लिए बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जबकि पुलिस इसे महज अफवाह करार दे रही है. मृतक के चचिया सुसर मंगल सिंह कोली ने बताया कि ओमप्रकाश कोली (55) अपने ससुराल में रहते थे, जो मूल रूप से बसईनवाब कस्बे के रहने वाले थे. उनकी 6 बेटियां हैं. जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है और तीन बेटियां अब भी अविवाहित हैं. ओमप्रकाश की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. इस बीच शुक्रवार की सुबह उनका देहांत हो गया.

इसे भी पढ़ें- खेत में तारबंदी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, आधा दर्जन लोग घायल

इसके बाद शुक्रवार को ही करमपुरा रोड स्थित श्मशान में उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. इस दौरान मौके पर एक 55 वर्षीय बाबा गोविंदा पुत्र रामभरोसी नाई आ पहुंचा, जहां उसने शव के पैरों को स्पर्श कर किया और फिर (Baba thrashed by mob in Dholpur) वहां से चला गया. वहीं, शव के आधे से अधिक जलने के बाद सभी लोग परिजनों के साथ अपने-अपने घरों को लौट आए. लेकिन लोगों का आरोप है कि शुक्रवार की रात को बाबा फिर से श्मशान पहुंचा था, जहां उसे चिता से कुछ निकालते देखा गया था.

इसके बाद शनिवार को जब मोहल्ले के लोग परिजनों के साथ मृतक की अस्थियां लेने आए तो वहां खोपड़ी के टुकड़े पड़े मिले. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. इधर, वाकए के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने बाबा को बड़ा गांव के पास पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मामले में कोतवाली थाना एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पूरा मामला अफवाह के अलावा कुछ भी नहीं है. बाबा गोविंदा पुत्र रामभरोसी नाई तकिया चौक गुमट बाड़ी का रहने वाला है, जो घटना के एक दिन पहले श्मशान गया था. जिसको लेकर यह पूरा मामला बनाया. फिलहाल बाबा जख्मी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details