राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी बाबा गिरफ्तार - धौलपुर में दुष्कर्म

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले ढोंगी बाबा को धौलपुर की दिहोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बाबा से पूछताछ शुरू कर दी है, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

attempted rape, raping a minor
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी बाबा गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2020, 10:12 PM IST

धौलपुर.जिले की दिहोली थाना पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है. नाबालिग बच्ची गांव के स्कूल में अनाज लेने गई थी. इसी दौरान अकेली बच्ची को बाबा ने पकड़ लिया और स्कूल के पीछे ले गया. जहां नाबालिग का बलात्कार करने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची के चीखने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर बाबा मौके से फरार हो गया. बाबा को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी बाबा गिरफ्तार

दिहोली थाना प्रभारी अभिजीत सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व थाना इलाके की 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची सरकारी स्कूल में अनाज लेने गई थी, बच्ची स्कूल खुलने से पूर्व ही पहुंच गई थी. पेड़ के नीचे बैठी बच्ची को अकेला मंदिर पर बैठा बाबा देख रहा था. बाबा घात लगाकर बच्ची के पास पहुंच गया. ढोंगी बाबा बच्ची को पकड़कर जबरदस्ती स्कूल के पीछे ले गया. जहां बाबा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन बाबा की हरकतों को देख बच्ची ने चीखना शुरू कर दिया.

पढ़ें-भरतपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

बच्ची की आवाज सुनकर आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देख बाबा मौके से खेतों में फरार हो गया. नाबालिग बच्ची ने घटना पर अपने परिजनों को अवगत कराया था. परिजनों ने नामजद ढोंगी बाबा चंदन दास पुत्र फूल सिंह ठाकुर निवासी भीमपुरा के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का अभियोग दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया. शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढोंगी बाबा चंदन दास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बाबा से पूछताछ शुरू कर दी है. जिसके बाद आरोपी बाबा को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details