धौलपुर.जिले की दिहोली थाना पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है. नाबालिग बच्ची गांव के स्कूल में अनाज लेने गई थी. इसी दौरान अकेली बच्ची को बाबा ने पकड़ लिया और स्कूल के पीछे ले गया. जहां नाबालिग का बलात्कार करने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची के चीखने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर बाबा मौके से फरार हो गया. बाबा को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है.
दिहोली थाना प्रभारी अभिजीत सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व थाना इलाके की 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची सरकारी स्कूल में अनाज लेने गई थी, बच्ची स्कूल खुलने से पूर्व ही पहुंच गई थी. पेड़ के नीचे बैठी बच्ची को अकेला मंदिर पर बैठा बाबा देख रहा था. बाबा घात लगाकर बच्ची के पास पहुंच गया. ढोंगी बाबा बच्ची को पकड़कर जबरदस्ती स्कूल के पीछे ले गया. जहां बाबा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन बाबा की हरकतों को देख बच्ची ने चीखना शुरू कर दिया.