बसेड़ी (धौलपुर).भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को सरमथुरा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने एक बीएड कॉलेज संचालक को छात्र से 25 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया 28 अप्रैल 2021 को परिवादी 25 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र जस्सा राम जाट निवासी, गांव रामपोलाई, पुलिस थाना पादू कला, जिला नागौर ने एसीबी कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराई थी. परिवादी ने शिकायत में बताया कि सरमथुरा थाना इलाके के आंगई कस्बे में संचालित जगदीश महाविद्यालय के संचालक प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी आंगई ने बीएड द्वितीय वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
परिवादी ने शिकायत पत्र में बताया कि कॉलेज संचालक ने 75% हाजिरी बढ़ाने का आश्वासन देकर रिश्वत की मांग रखी थी. परिवादी ने 28 अप्रैल 2021 को एसीबी कार्यालय भरतपुर पहुंचकर आरोपित कॉलेज संचालक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया एसीबी की टीम ने मामले का गुप्त तरीके से भौतिक सत्यापन कराया. जिसमें मामला सही पाया गया.