बाड़ी (धौलपुर).वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों पर धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता रथ की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले भर के शहर कस्बे और ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप एवं जिला कलेक्टर के निर्देश में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जागरूकता रथ की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से जिले के शहर कस्बे एवं ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरुक किया जा रहा है. कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. वर्तमान में यह बीमारी लाइलाज है, लेकिन सावधानी एवं जागरूकता के माध्यम से इससे बचाव किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-देश की GDP बेहद कमजोर, इस समय लॉकडाउन संभव नहीं: रघु शर्मा
कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड शहर में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय पहुंचकर स्टीकर और स्लोगन लिखें पंपलेटों को आमजन में वितरित किया और साथ ही कार्यालयों की दीवारों पर लगाया गया. साथ ही बाड़ी उपखंड शहर के मुख्य बाजारों में जागरूकता रथ को ले जाकर दुकानदारों से समझाइश करते हुए मुंह पर मास्क लगाने और बिना मास्क लगाए आए ग्राहकों को सामान नहीं देने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए शहर के बाजारों का भ्रमण कर कोरोना वायरस से बचाब का संदेश दिया है.