राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आवारा सांड ने बाइक सवार मां और बेटे पर किया हमला..दोनों गंभीर रूप से जख्मी - rajasthan

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11बी स्थित मत्सूरा गांव के पास बाइक सवार मां और बेटे पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया. हमले में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए.

सामान्य चिकित्सालय, बाड़ी(धौलपुर)

By

Published : Jun 5, 2019, 5:11 AM IST

बाड़ी(धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11बी स्थित मत्सूरा गांव के पास बाइक सवार मां बेटे पर आवारा सांड ने हमला कर दिया. हमले में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी 20 वर्षीय रणवीर कुशवाह धौलपुर स्थित अपनी ननिहाल में मां पूरन देई को लेने गया था. युवक वापस आते समय एनएच 11बी स्थित मत्सूरा गांव के पास जैसे ही पहुंचा तो बाइक सवार मां बेटे पर आवारा घूम रहे सांड ने सामने से हमला कर दिया. सांड के हमला करते ही मां बेटे सड़क पर गिर गए.

आवारा सांड ने बाइक सवार मां बेटे पर किया हमला..दोनों गंभीर रूप से जख्मी

जिसके बाद सड़क पर रणवीर के गिरने के बाद सांड ने फिर से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी गर्दन में सींग मारने से गहरे घाव हो गए और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सांड के हमले को देख राहगीरों और वाहन चालक रुक गए. लोगों ने युवक को सांड के हमले से मुक्त कराया. जिसके बाद गंभीर हालत में ग्रामीणों ने युवक को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां युवक की गर्दन में गहरा घाव होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में मां बेटे का उपचार किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details