धौलपुर. शहर के ऑटो और ई रिक्शा चालकों का रूट बदलने से आक्रोशित ऑटो चालकों ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से ऑटो चालकों ने पुराने रूट को बहाल करने की मांग की है. ऑटो चालकों का रूट बदलने से सवारिया नहीं बैठ रही है. जिससे ऑटो चालकों की आजीविका पर संकट मंडराने लगा है.
एसपी मृदुल कच्छावा को ज्ञापन देने पहुंचे ऑटो चालकों ने बताया कि पहले उनका रूट शहर के राजकीय चिकित्सालय से लेकर टाउन चौकी तक था. जिसमें अस्पताल आने जाने वाले मरीज और बाजार की सवारियां अधिक मिलती थी. नगर परिषद रोड, हरदेव नगर, जगन चौराहा, कचहरी रोड, संतर रोड, दशहरा रोड, सभी मार्गों को यह रूट टच करता था. लेकिन ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज देवकीनंदन ने हाल ही में रूट चेंज करते हुए पटपरा रोड होते हुए बड़ा पीर, मोहल्ला, महात्मा बगीची, सागर पाड़ा तक परिवर्तित कर दिया है.